देहरादून: उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड को लेकर जहां एक तरफ हाईकोर्ट ने कथित घपलों पर जांच रिपोर्ट तलब की है, तो दूसरी तरफ बोर्ड के चेयरमैन शमशेर सिंह सत्याल का एक कथित ऑडियो भी वायरल हुआ है. साथ ही बोर्ड के ही चालक ने चेयरमैन के खिलाफ पुलिस में धमकी देने की शिकायत भी दर्ज करवा दी है.
उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड में अध्यक्ष और विभागीय मंत्री की आपसी लड़ाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ यह मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है, तो दूसरी तरफ इसमें एक ऑडियो ने फिर से मामले को सुर्खियों में ला दिया है. दरअसल, नेहरू कॉलोनी थाने में बोर्ड के वाहन चालक ने तहरीर देते हुए बोर्ड के चेयरमैन पर गाली-गलौज करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने समेत खुद पर हमला करवाया जाने की संभावना भी व्यक्त की है.
फिर से चर्चाओं में आये शमशेर सिंह सत्याल पढ़ें-कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक में तल्खी, अध्यक्ष ने सचिव पर लगाए गंभीर आरोप
चालक ने तहरीर के साथ एक ऑडियो भी दिया है. जिसमें दो शख्स आपस में बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसमें एक ऑडियो चेयरमैन शमशेर सिंह सत्याल का है तो दूसरा ऑडियो वहां चालक महेश का है. इस कथित ऑडियो में चेयरमैन शमशेर सिंह सत्याल वाहन चालक को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं. इसी ऑडियो के आधार पर महेश वाहन चालक ने पुलिस ने अपनी शिकायत दी है.
पढ़ें-कर्मकार बोर्ड विवाद में जंग तेज, हरक बोले- शमशेर को हटाओ नहीं तो मंत्री बनाओ
इस मामले में बोर्ड के चेयरमैन शमशेर सिंह सत्याल का कहना है कि उनके द्वारा एक कर्मी से डाक मंगवाई गई थी. जब उन्होंने डाक देखी तो वह खुली हुई थी. इसी को लेकर उन्होंने बोर्ड में फोन किया. उनकी इस संबंध में बात हुई थी. उधर पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि चेयरमैन शमशेर सिंह सत्याल ने गाली-गलौज की और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. इसके अलावा शिकायत में कहा गया है कि शमशेर सिंह सत्याल वाहन चालक पर हमला भी करवा सकते हैं. अब पुलिस इस मामले की जांच करेगी. उसके बाद ही इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी.