ऋषिकेश: पशुपालन विभाग ने बीते दिनों वीरभद्र रोड के पास एक गौशाला को हटाया था, जिसके तहत कुछ पशुओं को पशुपालन केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया था. वहीं, कुछ पशुओं के बीमार होने के बाद उनका इलाज सही तरीके से ना होने के चलते पशुपालन विभाग पर कई तरह के गंभीर आरोप लग रहे हैं.
वीरभद्र रोड के पास एक गौशाला को पशुपालन विभाग के द्वारा हटाया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में पशुओं को पशुपालन विभाग में शिफ्ट किया गया था. सभी पशुओं की देखरेख के लिए पशुपालन विभाग ने तमाम व्यवस्थाएं कीं. वहीं, कुछ लोगों के द्वारा ये आरोप लगाया जा रहा है कि पशुपालन विभाग के द्वारा दुधारू गाय को पशुपालन केंद्र में रखा गया है, बाकी सभी पशुओं को सड़कों पर छोड़ दिया गया है. वहीं, जो पशु बीमारी की हालत में हैं, उनकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.