मसूरी:नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के खिलाफ 6 सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है. सभासदों ने मसूरी पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. सभासदों का आरोप है कि अध्यक्ष ने कंपनी गार्डन में फिश एक्वेरियम में एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है.
सभासद पंकज खत्री, जसबीर कौर, मनीषा खरोला, कुलदीप रौछेला, आरती अग्रवाल, गीता कुमाई ने पालिकाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी गार्डन हर साल करोड़ों रुपये की आमदनी करता है, जबकि नगर पालिक को मात्र 175000 रुपये सालाना दे रहा है. कंपनी बाग में प्रवेश शुल्क 15 रुपये तय किया गया था, जबकि संचालकों द्वारा 25 रुपये लिया जा रहा है.
पढ़ें- कांवड़ मेलाः एडीजी ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर दिए निर्देश, व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा
सभासदों का कहना है कि गार्डन में पालिका बोर्ड से अनुमति लिए बिना फूड कोर्ट, वैक्स म्यूजियम आदि का निर्माण किया गया है. संचालक किरायेदार होते हुए पालिका की संपत्ति को आगे किराये पर दे रहे हैं. सभासदों का आरोप है कि फिश एक्वेरियम के भूतल को खोलकर दुकानें बनाकर किराये पर दे दी गईं और फिश एक्वेरियम के दीवार पर कम्पनियों के विज्ञापन लगाकर पैसा वसूला जा रहा है, जो बड़ी अनियमितता है. साथ ही पार्क में पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं. जिसका उन्होंने विरोध किया था.