देहरादून: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. वहीं अब उत्तराखंड में कुछ जगहों पर प्रशासन की तरफ से छूट दी गई है. वहीं देहरादून के सौ वार्डों में भी छूट दी जा रही है. सुबह 7 बजे से लेकर 1 बजे तक प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, मोटर और बाइक मकैनिक की दुकानें खुल सकती है. इसके लिए संबंधित क्षेत्र के थाना या फिर चौकी से अनुमति लेनी होगी. साथ ही यह लोग अपने क्षेत्रों में ही काम कर सकते हैं. दूसरे क्षेत्रों में इन लोगों को जाने की अनुमति नहीं रहेगी.
इसके अलावा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आपदा से बचाव के लिए निर्माण कार्य और नगर निगम क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की निर्माणाधीन परियोजना कार्य की नगर मजिस्ट्रेट और जिलाधिकारी से अनुमति लेकर काम शुरू किया जा सकता है. वहीं इसमें शर्त यह होगी कि जो मजदूर निर्माण कार्य में लगे हैं, उनको ट्रैवल करने की अनुमति नहीं होगी. यह सभी साइट पर ही रह कर कार्य करेंगे.