देहरादून: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी देहरादून के आईटी पार्क में मौजूद इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) के तहत होने वाले सभी कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कोरोना संकट काल में पिछले लंबे समय से स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम और विभिन्न अधिकारी कर्मचारी इन कार्यों को अंतिम रूप देने में दिन-रात जुटे हुए हैं.
गौरतलब है कि आगामी 25 दिसंबर यानी कि गुड गवर्नेंस डे के मौके पर इस सेंटर को पूरी तरह फाइनल गो-लाइव करने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में मंगलवार से इस सेंटर से जुड़ने वाले सभी महत्वपूर्ण विभागों जैसे कि पुलिस उत्तराखंड, जल संस्थान, एमडीडीए, परिवहन विभाग, नगर निगम और पेयजल निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत कर दी गई है. जिसके तहत विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को बेसिक आईटी स्किल, वेब पोर्टल, मोबाइल एप, एंटरप्राइज जीआईएस, वाईफाई एएनपीआर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन (कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) और चेंज मैनेजमेन्ट प्रोग्रामस इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
पढ़ें-मुख्यमंत्री ने SDG मॉनिटरिंग के लिए किया डैश बोर्ड का विमोचन, विजन 2030 की रूपरेखा तय