उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑल वेदर रोड निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी, यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी - चारधाम यात्रा

वन विभाग द्वारा निर्माणदायी संस्था पर जुर्माना भी लगाया गया है.

ऑल वेदर रोड निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी

By

Published : Apr 3, 2019, 10:23 AM IST

Updated : Apr 3, 2019, 11:37 AM IST

धनोल्टी:चारधाम यात्रा शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में सरकार और प्रशासन चुनाव के साथ-साथ चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा है, हालांकि अभीतक चारधाम यात्रा मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया है. ऋषिकेश- गंगोत्री हाई-वे पर जगह-जगह पहाड़ी दरक रही है. जिससे यात्रियों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगी कार्यदायी संस्था द्वारा नियमों को ताक पर रखकर सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें-चुनावी खर्चे में बीजेपी सबसे आगे, माला राज्य लक्ष्मी शाह ने 9 लाख रुपये से ज्यादा किए खर्च

ताजा मामला एनएच-94 पर कमान्द-चिन्यालीसौड़ का है. यहां मानकों को ताक पर रखकर बिना सुरक्षा दीवार के सड़क का मलवा डाला जा रहा है. वहीं, इस मामले में वन विभाग द्वारा निर्माणदायी संस्था पर जुर्माना भी लगाया गया है. साथ ही निर्माणदायी संस्था को मानकों का अनुपालन करते हुए सड़क निर्माण करने की हिदायत दी गई है.

पढ़ें-पिता का साथ देने चुनावी मैदान में उतरीं आरूषि पोखरियाल

बता दें कि वन विभाग की इस कार्रवाई के बाद सड़क मार्ग पर ठेकेदारों ने जगह-जगह मिट्टी के ढेर छोड़ दिए है. जिसके चलते यात्रा मार्ग पर राहगीरों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा पहाड़ी मोड़ों पर यातायात को नियंत्रण की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

Last Updated : Apr 3, 2019, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details