देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट ने एक खास अध्यादेश पर मंजूरी दी है. अब सभी विधायक अपने वेतन का एक हिस्सा कोविड रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे. दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान पक्ष विपक्ष के सभी विधायकों ने अपने वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष में जमा करने करने के लिए कहा था. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के आदेश के बाद भी गिने-चुने विधायकों ने ही इस पर अमल किया. लिहाजा, इस पर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया था, जिस पर आज त्रिवेंद्र कैबिनेट ने विराम लगा दिया है.
इस पूरे मामले पर असमंजस की स्थिति के कारण पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए. लेकिन कैबिनेट में इस मामले पर सभी विधायकों के लिए एक अध्यादेश लाए जाने का निर्णय ले लिया गया है. कैबिनेट की मुहर लगने के बाद अब सभी विधायकों के वेतन और भत्तों से भी कोविड-19 रोकथाम के लिए एक निश्चित धनराशि काटी जाएगी.