देहरादून:आज से बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट, जीएसटी समेत तमाम नियमों में किए गए बदलाव आज से लागू हो गए हैं. इन सभी क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए बदलाव के परिणाम का दोनों ही पक्ष जनता देखेगी. इसके साथ ही केंद्र सरकार देश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 2 अक्टूबर से गांधी जयंती पर सिंगल यूज पॉलिथीन को पूर्ण रूप से बंद करेगी.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए नियम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए नियम के अनुसार स्टेट बैंक के मेट्रो सिटी की ब्रांच और शहरी इलाके की ब्रांच के खाता धारकों के मंथली एवरेज बैलेंस को 5 हजार से घटाकर 3 हजार रुपये तक कर दिया गया है. इसके साथ ही बैंक धारकों को मंथली एवरेज बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माने के प्रावधान को 80 फीसदी तक कम कर दिया गया है. इसके साथ ही मेट्रो सिटी ग्राहकों को एसबीआई ने 10 फ्री ट्रांजेक्शन दिए हैं, जबकि अन्य शहरों के लिए 12 फ्री ट्रांजेक्शन कर दिए हैं.
इसके साथ ही अब सेविंग बैंक अकाउंट होल्डर को पहले 10 चेक फ्री में दिए जाएंगे. इसके बाद अधिक चेक बुक लेने के लिए खाता धारक को भुगतान करना होगा. किसी तकनीकी कारण से चेक कैंसल होने पर चेक धारक से 150 रुपये+जीएसटी लिया जाएगा. अब नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) करने का शुल्क सस्ता कर दिया गया है. इसके साथ ही अब अपने बैंक खाते में एक महीने में 3 बार रुपये जमा कर पाएंगे. उससे अधिक जमा करने पर 50 रुपये और प्रति ट्रांजेक्शन जीएसटी चार्ज लगेगा.
डीजल और पेट्रोल पर अब नहीं मिलेगा कैशबैक
एसबीआई कार्ड से पेट्रोल-डीजल खरीदने पर मिलने वाला 0.75 फीसदी कैशबैक अब नहीं मिलेगा. एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी द्वारा चलाई जा रही कैशबैक की योजना को वापस ले लिया गया है.
जीएसटी की दरों में किए गए बदलाव लागू