देहरादून: लॉकडाउन के चलते कोटा में अलग-अलग जिलों के पढ़ाई करने गए छात्र फंसे हुए हैं. कोटा में फंसे सभी छात्रों को अपने घर वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 300 बसों को रवाना कराया है.
बता दें कि कोटा में यूपी से आई बसों में कोचिंग कर रहे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बच्चों को वापस भेजने की पूरी तैयारी हो गई है. इन स्टूडेंटस का कहना है कि वे लॉकडाउन को दौरान कोटा में फंस गए थे. उन्हें कोटा में खाने की समस्या भी हो रही थी. वह पहले भी घर जाना चाह रहे थे, लेकिन अनुमति नहीं मिली. उनके परिजन काफी दिनों से चिंतित हैं.
यह भी पढ़ें:दिल्ली से चंबा पैदल पहुंचा युवक, डॉक्टरों ने किया क्वारंटाइन
कोटा के लिए बसों की रवानगी...
उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा और झांसी से 300 बसें कोटा में फंसे हुए कोचिंग कर रहे छात्रों को लेने के लिए भेज दी हैं. यह बसें कोटा शहर के अलग-अलग कोचिंग एरिया में भेजी गई हैं. जहां पर बच्चों को स्क्रीनिंग और उन्हें जिलों के अनुसार विभाजित किया जा रहा है. वहीं स्टूडेंट्स को 300 बसों में जिलों के अनुसार बैठाया जाएगा.
साथ ही इनके लिए अलग-अलग रूट भी तय कर दिए गए हैं. इसमें एक बस करीब 500 से 1200 किलोमीटर तक का सफर करेगी और इन बच्चों को अपने घर तक पहुंचाएगी. जिन स्टूडेंटस के साथ उनकी मां या अन्य पेरेंट्स भी रहते हैं, ऐसे में उन्हें भी बसों में सफर करने की अनुमति दी गई है.