देहरादून: उत्तराखंड सरकार विभागों और अनुभागों को ई-ऑफिस के रूप में विकसित करने की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव ओम प्रकाश समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 25 दिसंबर यानी सुशासन दिवस तक सचिवालय के सभी अनुभाग ई-ऑफिस के रूप में कार्य करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में सीएम ने सभी अनुभागों में ई-ऑफिस के संचालन के लिए प्रशिक्षण और संसाधनों की उपलब्धता आदि के लिये अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं सचिव आईटी को जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही दिसंबर से शुरू होने वाले उनके जनपदों के प्रवास कार्यक्रम से पहले दोनों मंडलायुक्त विधानसभा क्षेत्रवार योजनाओं की समीक्षा करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने जनपदों के प्रभारी सचिवों को नवंबर महीने के अंत तक संबंधित जनपदों का भ्रमण कर विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं.
प्रभारी सचिवों को दिये जनपदों के भ्रमण के निर्देश
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रभावी सचिव अपने भ्रमण के दौरान सम्बन्धित जनपदों में संचालित ग्रोथ सेंटरों का भी निरीक्षण करें. साथ ही जनता से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान और योजनाओं को सही ढंग से संचालित करने के लिए 'सीएम डैश बोर्ड' पर उपलब्ध जानकारियों को भी पब्लिक डोमेन में अपलोड के जाने को लेकर समिति का गठन किया जाए.
जिलाधिकारियों को नियमित रूप से कोर्ट संचालित करने के निर्देश