देहरादून:भारत में भी लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. केंद्र समेत सभी राज्य सरकारों ने कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. भारत में अभीतक कोरोना के 73 मामले में सामने आ चुके हैं. जिसमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में एहतियाती तौर पर उत्तराखंड सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. इस दौरान केवल बोर्ड परिक्षाएं ही जारी रहेंगी. हालांकि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का अभीतक कोई भी मरीज सामने नहीं आया है.
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि काफी दिनों के अवकाश के बाद स्कूल लौटने वाले बच्चों को कोरोना वायरस फैलने की आशंका के मद्देनजर एहतियातन स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. शिक्षा विभाग की तरफ से साफ किया गया है कि आदेश को दरकिनार कर स्कूल खोलने पर जिलाधिकारी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.