उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ETV भारत IMPACT: विवादित अधिकारी कोमल सिंह से राजाजी पार्क का चार्ज लिया वापस - impact of etv bharat news

राजाजी पार्क में विभिन्न अनियमितताओं को लेकर विवादों में रहने वाले वन्य जीव प्रतिपालक कोमल सिंह पर ईटीवी भारत ने सवाल खड़े किए थे. दरअसल, हाल ही में राजाजी नेशनल पार्क से बाघिन के गायब होने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद ईटीवी भारत ने अधिकारी को लेकर भी सवाल उठाए थे.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Nov 25, 2020, 2:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड वन महकमे में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. राजाजी पार्क में तैनात विवादित अधिकारी से पार्क के सभी चार्ज वापस ले लिए गये हैं. ईटीवी भारत द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर पार्क प्रशासन ने एक्शन लिया है.

राजाजी पार्क में विभिन्न अनियमितताओं को लेकर विवादों में रहने वाले वन्य जीव प्रतिपालक कोमल सिंह पर ईटीवी भारत ने सवाल खड़े किए थे. दरअसल, हाल ही में राजाजी नेशनल पार्क से बाघिन के गायब होने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद ईटीवी भारत ने अधिकारी को लेकर भी सवाल उठाए थे.

खबर प्रकाशित होने के बाद निदेशक राजाजी ने कोमल सिंह से सभी चार्ज वापस लेकर दूसरे अधिकारी को दे दिए हैं. बता दें कि कोमल सिंह के पास राजाजी के हरिद्वार, देहरादून और पुनर्वास के तीन चार्ज थे. इसके अलावा हाल ही में उन्हें राजाजी से स्थानांतरित कर गोविंद पशु विहार का चार्ज भी दिया गया था.

पढ़ें:राजाजी पार्क से करोड़ों की बाघिन ढाई महीने से लापता, कैमरों को दे गई गच्चा !

गौर हो कि एक बाघिन पिछले ढाई से तीन महीने से राजाजी क्षेत्र से गायब है और किसी भी कैमरे पर वह नहीं नजर आई है. मामला सार्वजनिक होते ही अधिकारी दावा करने लगे थे कि बाघिन के पदचिन्ह बड़कोट वन क्षेत्र में मिले हैं जबकि बाघिन पिछले करीब 6 सालों में कभी राजाजी क्षेत्र से बाहर नहीं गयी. जिस क्षेत्र से बाघिन लापता बताई जा रही है, वह अधिकारी कोमल सिंह का क्षेत्र है. ये अधिकारी पहले भी विभिन्न मामलों के चलते विवादों में रहा है. खबर तो यहां तक है कि इस क्षेत्र में शिकारियों द्वारा लगाया गया पंजा भी मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details