ऋषिकेशः केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत बन रहे दोनों एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया. इस अवसर उन्होंने कहा कि तय समय सीमा पर दोनों एसटीडी प्लांटों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा देश में जितने भी नमामि गंगे परियोजना के तहत कार्य चल रहे हैं वह भी जल्दी पूरे कर लिए जाएंगे.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत पूरे भारत में 298 प्रोजेक्ट चल रहे हैं. जिसमें से 98 प्रोजेक्ट पूरे कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत एसटीपी प्लांट, गंगा घाटों का उन्नयन, गंगा के शुद्धिकरण के कई सारे कार्य प्रगति पर हैं. उन्होंने बताया कि यहां आने से पहले उन्होंने हरिद्वार में चल रहे दो एसटीपी प्लांटों का निरीक्षण किया था.