उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट का लिया जायजा, तय समय से काम पूरा करने का दावा - ऋषिकेश न्यूज

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत पूरे भारत में 298 प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिसमें से 98 प्रोजेक्ट पूरे कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत एसटीपी प्लांट, गंगा घाटों का उन्नयन, गंगा के शुद्धिकरण के कई सारे कार्य प्रगति पर हैं.

नमामि गंगे परियोजना

By

Published : Jun 13, 2019, 10:48 PM IST

ऋषिकेशः केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत बन रहे दोनों एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया. इस अवसर उन्होंने कहा कि तय समय सीमा पर दोनों एसटीडी प्लांटों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा देश में जितने भी नमामि गंगे परियोजना के तहत कार्य चल रहे हैं वह भी जल्दी पूरे कर लिए जाएंगे.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत पूरे भारत में 298 प्रोजेक्ट चल रहे हैं. जिसमें से 98 प्रोजेक्ट पूरे कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत एसटीपी प्लांट, गंगा घाटों का उन्नयन, गंगा के शुद्धिकरण के कई सारे कार्य प्रगति पर हैं. उन्होंने बताया कि यहां आने से पहले उन्होंने हरिद्वार में चल रहे दो एसटीपी प्लांटों का निरीक्षण किया था.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नमामि गंगे परियोजना के दोनों एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ेंः 150 मीटर गहरी खाई में गिरी JCB, 5 बच्चों में समेत 7 घायल

वहां पर दोनों प्लांटों का कार्य तेजी से चल रहा है. साथ ही ऋषिकेश में दो एसटीपी प्लांट के कार्य किये जा रहे हैं जो काफी तेजी से चल रहा है. यह कार्य भी तय सीमा पर पूरा कर लिया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुंभ आने वाला है और कुम्भ से पहले सरकार का संकल्प है कि नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा की अविरलता और स्वच्छता को बरकरार रखेंगे ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु आचमन ले सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details