देहरादून: उत्तराखंड के गन्ना विकास एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. ऐसा पहली बार है जब राज्य के किसी कैबिनेट मंत्री की हत्या की साजिश रचे जाने का खुलासा हुआ है. सूचना सामने आने के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. देहरादून स्थित सरकारी आवास पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिले हैं.
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश की खबर ने उत्तराखंड में हड़कंप मचा दिया है. मामले में जहां पहले ही उधम सिंह नगर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं इस साजिश के पीछे की वजह और इससे जुड़े बाकी लोगों के तार भी जोड़े जा रहे हैं. बता दें कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश हल्द्वानी जेल में रचे जाने की खबर सामने आई है. जिसमें सितारगंज के ही रहने वाले हीरा सिंह को मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हीरा सिंह हल्द्वानी जेल गया था. जहां उसकी मुलाकात सतनाम से हुई. यहां से ही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश की शुरुआत की गई.
पढे़ं-कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने का आरोप, चार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज