देहरादून/रुद्रप्रयाग:देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए कॉलेज प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज में 11,640 छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें छात्र और छात्राओं की संख्या समान है. कॉलेज प्रबंधन की ओर से मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए कॉलेज में 21 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिसमें से 10 बूथों में छात्राएं, जबकि 11 बूथों में छात्रों के लिए मतदान की व्यवस्था की गई है.
सुरक्षा की दृष्टि से कॉलेज में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. करीब 10 सब इंस्पेक्टर और 70 के आसपास पुलिसकर्मी छात्र संघ चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने में अपनी भूमिका अदा करेंगे. कॉलेज में मतदान 8 बजे के आसपास शुरू होगा और 1:30 बजे तक चलेगा. दोपहर लंच के बाद मतगणना प्रारंभ की जाएगी. उसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. कॉलेज में इतिहास विभाग के प्रोफेसर और वर्तमान में मीडिया प्रभारी डॉक्टर रवि शरण दीक्षित ने बताया कि विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे 26 प्रत्याशियों के लिए छात्र छात्राएं मतदान करेंगे.
इसमें 3 अध्यक्ष , 5 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव , 8 ज्वाइंट सेक्रेट्री , 3 कोषाध्यक्ष और 4 यू आर चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने जो एसओपी जारी की है, उसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निर्विघ्नम चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कार्यकर्ता छात्रों और शिक्षकों के बीच तालमेल बेहतर बनाने के लिए कार्य करेंगे, जबकि प्रशासन निश्चित रूप से बाहर की परिस्थितियों पर नजर बनाकर रखेगा.
वहीं, डीएवीपीजी कॉलेज के डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर डॉक्टर अखिलेश वाजपेई ने बताया कि चुनाव कार्यालय ने मुख्य छात्र नेताओं से वार्ता करके यह सुनिश्चित किया है कि एसओपी का पूरी तरह से पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मतदान की प्रक्रिया पूरी करेंगे. उन्होंने बताया कि मतदान को संपन्न कराने के लिए कॉलेज के शिक्षक, समेत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ सब मिलकर सक्रिय रूप से अपना योगदान देने जा रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि कल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.