उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आम जनता के लिए फिर खुले प्रदेश के सभी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र - उत्तराखंड के पासपोर्ट सेवा केंद्र

प्रदेश के सभी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र को आम जनता के लिए एक बार फिर से खोल दिया गया है. हालांकि कुछ पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन के कारण आधे ही अपॉइंटमेंट दिए जा रहे हैं.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 8, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 5:59 PM IST

देहरादूनःकोरोना की दूसरी लहर के बीच जारी कोविड कर्फ्यू के कारण अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह से ही प्रदेश के सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन अब कोरोना संक्रमण के गिरते ग्राफ के बीच एक बार फिर प्रदेश के सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों को आम जनता के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है.

गौरतलब है कि प्रदेश में कुल 07 पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं. इनमें सबसे बड़ा पासपोर्ट सेवा केंद्र देहरादून के हाथीबड़कला में स्थित है. वहीं इसके अलावा शेष 06 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) हैं. जो रुड़की, अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम, रुद्रपुर और श्रीनगर गढ़वाल में स्थित हैं.

पासपोर्ट सेवा केंद्र आम जनता के लिए खुला

ईटीवी भारत से बात करते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने बताया कि बीती 01 जून से देहरादून का हाथीबड़कला स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र आम जनता के लिए खोल दिया गया है. हालांकि इस पासपोर्ट सेवा केंद्र की क्षमता कुल 420 लोगों की है. लेकिन वर्तमान में कोविड-19 की गाइडलाइन के मद्देनजर पासपोर्ट वेरिफिकेशन समेत अन्य कार्यों के लिए प्रति दिन केवल 210 लोगों को ही अपॉइंटमेंट दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः रेल यात्रियों को राहत, कल से हफ्ते में 3 दिन चलेगी काठगोदाम और लिंक एक्सप्रेस

खोले गए पासपोर्ट सेवा केंद्र

वहीं दूसरी तरफ आज से रुड़की, अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम, रुद्रपुर और श्रीनगर गढ़वाल स्थित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र को भी खोल दिया गया है. हालांकि इन सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र की कुल क्षमता 40 लोगों की है.

वर्तमान में काठगोदाम, रुड़की और रुद्रपुर में प्रतिदिन क्षमता के आधे यानी 20 अपॉइंटमेंट ही दिए जा रहे हैं. शेष अल्मोड़ा, नैनीताल और श्रीनगर स्थित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों में प्रतिदिन की तरह पूरे 40 अपॉइंटमेंट दिए जा रहे हैं.

वेबसाइट पर अपलोड करें डॉक्यूमेंट

गौरतलब है कि अपॉइंटमेंट मिलने पर यदि आप पासपोर्ट सेवा केंद्र जा रहे हैं तो अपने पास फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें. इसके अलावा यदि आप बायोमेट्रिक सत्यापन के समय अपने मूल डॉक्यूमेंट साथ लेकर नहीं जाना चाहते तो आप सरकारी वेबसाइट www.digilocker.gov.in पर भी अपने मूल दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं.

Last Updated : Jun 9, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details