देहरादूनःकोरोना की दूसरी लहर के बीच जारी कोविड कर्फ्यू के कारण अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह से ही प्रदेश के सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन अब कोरोना संक्रमण के गिरते ग्राफ के बीच एक बार फिर प्रदेश के सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों को आम जनता के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है.
गौरतलब है कि प्रदेश में कुल 07 पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं. इनमें सबसे बड़ा पासपोर्ट सेवा केंद्र देहरादून के हाथीबड़कला में स्थित है. वहीं इसके अलावा शेष 06 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) हैं. जो रुड़की, अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम, रुद्रपुर और श्रीनगर गढ़वाल में स्थित हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने बताया कि बीती 01 जून से देहरादून का हाथीबड़कला स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र आम जनता के लिए खोल दिया गया है. हालांकि इस पासपोर्ट सेवा केंद्र की क्षमता कुल 420 लोगों की है. लेकिन वर्तमान में कोविड-19 की गाइडलाइन के मद्देनजर पासपोर्ट वेरिफिकेशन समेत अन्य कार्यों के लिए प्रति दिन केवल 210 लोगों को ही अपॉइंटमेंट दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः रेल यात्रियों को राहत, कल से हफ्ते में 3 दिन चलेगी काठगोदाम और लिंक एक्सप्रेस