देहरादूनः सोमवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर आज सर्वदलीय बैठक की गई. इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड में वनाधिकार कानून को लेकर अन्य दलों के कई लोगों के साथ विधानसभा पहुंचे. जहां पर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए उत्तराखंड में वनाधिकार कानून को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक उत्तराखंड को वनाधिकार कानून नहीं मिलेगा, तब तक राज्यवासियों को उनका अधिकार नहीं मिल पाएगा.
बीते लंबे समय से उत्तराखंड वासियों के हक हकूकों के नाम पर वनाधिकार मांग को लेकर प्रयासरत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय एक बार फिर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट समेत यूकेडी और कई अन्य दलों के बड़े नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से मुलाकात की. साथ ही उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उत्तराखंड में 70 फीसदी से ज्यादा भूभाग वनों से आच्छादित है. एक ओर इन जंगलों पर केंद्र अपना आधिपत्य जताती है, जो उत्तराखंड के जनमानस के अधिकारों का हनन है. ऐसे में राज्यवासियों को उनका अधिकार मिलना चाहिए.