उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, एकजुट होने का किया आह्वान - karan mahra in all party meeting

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस सर्वदलीय बैठक में विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास किया गया. सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा.

All party meeting at Congress Headquarter
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

By

Published : May 21, 2023, 8:00 PM IST

Updated : May 21, 2023, 8:35 PM IST

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

देहरादून: रविवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सर्वदलीय बैठक में करन माहरा ने सभी पार्टी के नेताओं का स्वागत करते हुए कहा हमें भाजपा की समाज को तोड़ने और नफरत की राजनीति के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा.

सर्वदलीय बैठक में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अंकिता हत्याकांड, महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दे उठाए गए. इस दौरान करन माहरा ने कहा आम आदमी का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सांप्रदायिकता ध्रुवीकरण कर प्रदेश में नफरत की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा भाजपा ने चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन भाजपा सरकार विकास के नाम पर 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई है. उन्होंने कहा राज्य में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, महिलाओं पर जघन्य अपराधों की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर भाजपा के देश और प्रदेश विरोधी नीति के खिलाफ लड़ना होगा. भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाना होगा.

पढे़ं-गुंजी से गूंजेगी पीएम मोदी की 9 साल की उपलब्धियां!, 'मेगा प्लान' पर उत्तराखंड भाजपा ने तय की रणनीति

बैठक में शामिल हुए सीपीआई के राज्य सचिव समर भंडारी ने कहा आज तमाम राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा, क्योंकि इसके सिवाय और कोई रास्ता बचा नहीं है. उन्होंने कहा आज देश और प्रदेश में भाजपा सरकार का निरंकुश शासन चल रहा है, उसके खिलाफ अगर संयुक्त रूप से लड़ा नहीं जाएगा तो एक-एक करके सब राजनीतिक दल समाप्त हो जाएंगे. उन्होंने इसे ऐतिहासिक जरूरत बताते हुए कहा कि जिस राज्य में जो भी पार्टी पावरफुल है, उस पार्टी को इसकी पहल करनी चाहिए.

Last Updated : May 21, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details