देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. मानसून सत्र के शुरू होने से पहले सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने सर्वदलीय बैठक में सभी से शांति पूर्वक सदन आहूत करने की अपील की. सर्वदलीय बैठक के बाद हुई कार्यमंत्रणा बैठक में विपक्ष ने सत्र के समय को लेकर सवाल उठाये. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने कहा सरकार जितना बिजनेस लेकर आयेगी उतने ही सदन चलाया जा सकता है.
उत्तराखंड के पांचवें विधानसभा के दूसरे सत्र के सुचारू संचालन सर्वदलीय बैठक और विधायी कार्यों का एजेंडा तय करने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने कार्यमंत्रणा की बैठक ली. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सदन में चर्चाओं और राज्यहित में एक बेहतर मंथन के लिए अपना सहयोग करें. विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय नेताओं की बैठक में सभी दल के नेताओं से सदन को शांतिपूर्वक और सुचारु रुप से सत्र संचालित किए जाने के लिए सहयोग की अपील की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा प्रदेश के विकास और जनहित में उठाये गए मुद्दों पर सदन में एक सकारात्मक चर्चा के रूप में सभी अपनी भूमिका निभाएं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी को सदन के भीतर बराबर अवसर प्रदान करेंगी. उनकी कोशिश रहेगी कि जनता की आशाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदेश की सबसे बड़ी इस पंचायत में उनका प्रयास लोकतांत्रिक संस्था को सशक्त बनाना होगा.