देहरादून: उत्तराखंड राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने क्वारंटाइन के नियमों में बदलाव किया है. इसके तहत अब कोई भी व्यक्ति रेड जोन से उत्तराखंड आता है तो उस व्यक्ति को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा. हालांकि अभी तक रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया जाता था. यही नहीं इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन में 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को ही छूट मिल सकेगी. जिन्हें होम क्वारंटाइन किया जा सकता है.
अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट द्वारा जारी की गई व्यवस्था में बदलाव किया गया है. क्योंकि प्रदेश में जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसे देखते हुए शासन ने निर्णय लिया है कि जो लोग रेड जोन से आ रहे हैं, उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा.
हालांकि वर्तमान समय में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन की संख्या बढ़ी है. जिसे देखते हुए प्रदेश के तमाम जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उन जिलों में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन की क्षमता को बढ़ाएं, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन करने में दिक्कत ना हो.
पढ़े: कोरोना का असर: कैंची धाम में इस बार नहीं लगेगा मेला, ये है मंदिर की महत्ता