उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा: क्षेत्र की समस्या के प्रश्न ऑनलाइन भेज सकते हैं MLA - प्रेम चद अग्रवाल न्यूज

विधानसभा का मानसून सत्र जून के अंतिम या पर फिर जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होता है. इसी को लेकर विधानसभा प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

उत्तराखंड विधानसभा
उत्तराखंड विधानसभा

By

Published : May 15, 2020, 8:47 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 2020 के दूसरे विधानसभा सत्र के लिए सभी क्षेत्र से संबंधित समस्या के प्रश्नों को ऑनलाइन विधानसभा को प्रेषित करने की स्वीकृति दी है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में सुरक्षा को देखते हुए ऐसा किया गया है.

स्पीकर अग्रवाल की अनुमति के बाद 2020 के दूसरे सत्र के लिए विधानसभा के सभी सदस्य ऑनलाइन अपने प्रश्न विधानसभा को प्रेषित कर सकते हैं. एक दिन में पांच प्रश्न ही प्रेषित करने की अनुमति दी गई है.

स्पीकर अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में विधानसभा के सभी सदस्यों को पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी गई है. सभी विधायक विधानसभा द्वारा आवंटित अपनी मेल आईडी से ही प्रश्नों को विधानसभा सचिवालय को प्रेषित करेंगे.

पढ़ें-उत्तराखंड: सीएम त्रिवेंद्र बोले- गरीब किसानों और मजदूरों को मिलेगा भारत पैकेज का लाभ

इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सदस्यों के लॉकडाउन समाप्त होने के एक सप्ताह अथवा प्रश्न प्रेषित करने की तिथि से एक माह के भीतर जो भी पहले हो प्रश्न की मूल प्रति विधानसभा के प्रश्न अनुभाग में उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा.

स्पीकर अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में विधानसभा सचिवालय द्वारा ज़्यादातर विधायी कार्यों को ऑनलाइन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूर्ण करवाया जा रहा है. इसी क्रम में विधान सभा के सदस्यों के प्रश्नों को भी ऑनलाइन स्वीकार किया जा रहा है, जिससे किसी भी सदस्य को समस्या न हो और लॉकडाउन का भी पालन होता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details