देहरादूनःउत्तराखंड वक्फ बोर्ड के तहत संचालित हो रहे प्रदेश के 117 मदरसों में अब बच्चों को मॉडर्न एजुकेशन दिया जाएगा. प्रदेश के चार जिलों (देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल) में मौजूद वक्फ बोर्ड के मदरसों को मॉडर्न किया जाएगा. पहले चरण में चार मदरसों को मॉर्डन किया गया है. लिहाजा आने वाले समय में मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे एक हाथ में लैपटॉप और दूसरे हाथ में कुरान लेकर पढ़ते नजर आएंगे. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने इन मॉडर्न मदरसों का नाम पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने का निर्णय लिया. जिसपर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सहमति जता दी है.
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सभी मदरसे होंगे मॉडर्न, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से होंगे संचालित - मॉडर्न मदरसे
Madrasas of Uttarakhand Waqf Board will be modern, Former President APJ Abdul Kalam उत्तराखंड वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित सभी मदरसे आधुनिक किए जाएंगे. पहले चरण में चार मदरसों को संचालित किया जाएगा. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के तहत प्रदेश में 117 मदरसे संचालित हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 19, 2023, 3:57 PM IST
|Updated : Dec 19, 2023, 4:35 PM IST
ज्यादा जानकारी देते हुए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि वक्फ बोर्ड ने अपने सभी 117 मदरसों को मॉर्डनाइज करने का निर्णय लिया है. पहले चरण में चार मदरसों को मॉडर्न किया जाएगा. हालांकि, सभी मॉडर्न मदरसों का नाम एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाएगा. जिसपर सीएम धामी ने भी अपनी सहमति दे दी है. ऐसे में बच्चे इन मदरसों से राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़कर मां भारती की सेवा के विचार से भी जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंःगरीब मुस्लिम बच्चों को रोजगार से जोड़ रहा उत्तराखंड वक्फ बोर्ड, CM धामी सौंपेगे नियुक्ति पत्र
शादाब शम्स ने आगे कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से मॉडर्न मदरसे संचालित होने लग जाएंगे. इसके लिए जनवरी माह से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इसके अलावा मदरसों के कमरे और एजुकेशन भी मॉडर्न होंगे. जिससे मदरसों में पढ़ने वाले हर बच्चे एक हाथ में लैपटॉप और दूसरे हाथ में कुरान लेकर पढ़ते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में आने वाले समय में मदरसों की शिक्षा व्यवस्था बहुत बेहतर होगी.