उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: शिक्षा विभाग की हर जानकारी होगी ONLINE, होगा पूरा रिकॉर्ड

By

Published : Nov 14, 2019, 3:49 AM IST

Updated : Nov 14, 2019, 8:17 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड शिक्षा विभाग की सभी जानकारी अब ऑनलाइन होगी. विभागीय स्तर पर तैयार किए जा रहे पोर्टल पर न केवल शिक्षकों बल्कि छात्रों के सभी रिकॉर्ड को भी डाला जाएगा. इस कदम के बाद शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी होगी.

शिक्षा विभाग इन दिनों विभागीय पोर्टल को अपडेट करने में जुटा है. इसके तहत पोर्टल पर न केवल शिक्षकों की सभी जानकारियों को तैयार किया जा रहा है, बल्कि छात्रों के रिकॉर्ड भी अब पोर्टल पर डाले जा रहे हैं. यहीं नहीं, स्कूलों की मौजूदा स्थिति को भी पोर्टल पर विस्तृत रूप में अपलोड किया जाएगा.

पढ़ें- जंतर मंतर पर जातिगत आरक्षण के खिलाफ जुटेंगे साधु-संत, 24 नवंबर को होगी जनसभा

खास बात ये है कि राज्य सरकार ने 15 मार्च 2020 तक इस पोर्टल को पूरी तरह अपडेट करने के निर्देश महकमे को दिए हैं. यह पहली बार है जब स्कूली छात्रों और अध्यापकों का पूरा ब्यौरा इस तरह पोर्टल पर तैयार किया जा रहा है.

माना जा रहा है कि स्कूलों की भौतिक स्थिति, वहां के संसाधनों के हालात और छात्रों की सही जानकारी समेत शिक्षकों का पूरा सर्विस रिकॉर्ड ऑनलाइन पोर्टल में आने से तमाम गड़बड़ियां भी रुकेगी. शिक्षा के लिहाज से बेहतर गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की दिशा में भी सरकार आगे बढ़ पाएगी.

शिक्षा विभाग की हर जानकारी होगी ऑनलाइन

पढ़ें- शिक्षा विभाग अनिवार्य तबादला एक्ट में देगा छूट, अधिकारियों की कमी का दिया हवाला

शिक्षा विभाग न केवल ऑनलाइन डेटा तैयार कराने जा रहा है, बल्कि 500 स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई करवाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. इसके लिए फिलहाल ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है, जो ऑनलाइन पढ़ाई की दिशा में महारत रखते हों.

Last Updated : Nov 14, 2019, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details