उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय महिला परिषद की अहम बैठक, महिला सशक्तिकरण पर की चर्चा - अखिल भारतीय महिला परिषद

मसूरी में अखिल भारतीय महिला परिषद की बैठक आयोजित की गई. बैठक में महिलाओं के विकास के मुद्दे पर चर्चा की गई.

अखिल भारतीय महिला परिषद की बैठक

By

Published : May 16, 2019, 5:37 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में अखिल भारतीय महिला परिषद की बैठक आयोजित की गई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महिला परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश धवन और सचिव कल्याणी राज उपस्थित रहीं. बैठक में काउंसिल की फाउंडर मेंबर सीता हरी एवं शशि गर्ग को सम्मानित किया गया. अखिल भारतीय महिला परिषद का गठन साल 1962 में किया गया था.

पढ़ें- बालिका निकेतन में किशोरी ने लगाई फांसी, मां की हत्या के जुर्म में थी बंद

काउंसिल की राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश धवन ने महिला सशक्तिकरण के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उनकी संस्था महिलाओं के विकास के लिए काम कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है. संस्था की ओर से उनको आर्थिक मदद भी दी जा रही है. जिससे वह खुद को विकसित कर सकें और अपनी आजीविका को बेहतर रूप से चला सकें.

सचिव कल्याणी राज ने संस्था द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा उत्तराखंड में आई आपदा के समय लोगों को काफी मदद दी गई थी. महिलाओं और बच्चों के प्रगति और कल्याण के लिए सक्रिय रूप से काम किया जा रहा है. भारत के संविधान द्वारा महिलाओं को उनके द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों का पूर्ण उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. जहां महिलाएं सभी प्रकार की हिंसा विशेषकर घरेलू उपाय और यौन उत्पीड़न से मुक्त हो सके और महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details