देहरादूनः आज ट्रेड यूनियनों से जुड़े कर्मचारी एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे. ट्रेड यूनियन ने ठेका श्रमिक, संविदा, आउटसोर्स कर्मियों को समान काम का समान वेतन, मजदूरों को न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपये देने, वेज एक्ट वापस लिए जाने समेत कई मुद्दों के समर्थन में हड़ताल का एलान किया है. वहीं, इस हड़ताल से उत्तराखंड में भी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था प्रभावित रहेगी. साथ ही सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप रह सकता है.
इस देशव्यापी हड़ताल से बैंकों, बीमा कंपनियों, आयकर समेत सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो सकता है. इतना ही नहीं सिटी बस, ऑटो, टैक्सी, विक्रम यूनियनों के शामिल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को छात्र, युवा समेत सरकारी विभागों के कर्मचारी अपना समर्थन दे रहे हैं.