देहरादून: उत्तराखंड में 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया. खास बात यह है कि उत्तराखंड में यह अमृतकाल की पहली पुलिस विज्ञान कांग्रेस है. दरअसल भारत आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहा है. ऐसे में 49 वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस को अमृत काल में पुलिसिंग थीम दी गई है. इस दौरान 6 विषयों पर मंथन कर चर्चा की गई. इस आयोजन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देहरादून पहुंचे. उन्होंने देशभर के पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण संदेश भी दिया.
देहरादून FRI में हुए अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत प्रदेश और देश भर के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और इसके लिए पुलिस को हर लिहाज से तैयार रहने को लेकर चर्चा की गई. हालांकि, पुलिस विज्ञान कांग्रेस में 5G युग में पुलिस व्यवस्था, नारकोटिक्स, पुलिस और केंद्रीय बलों के बीच समन्वय, एनसीआरबी, आंतरिक सुरक्षा और सोशल मीडिया की चुनौतियां, सामुदायिक पुलिसिंग जैसे विषयों पर चर्चा की गई. इस सबके बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश भर के पुलिस अधिकारियों को भारत की कानून व्यवस्था को मजबूत करने और केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रयासों को राज्यों से प्रत्येक थानों तक पहुंचाने का भी संदेश दिया.
पढे़ं-उत्तराखंड के सभी 670 पैक्सो में खुलेंगे जनऔषधि केंद्र, केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने दिये निर्देश
इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश भर से आए पुलिस अधिकारियों खास तौर पर युवा अफसर को संबोधित किया. उन्होंने कहा आने वाले 25 साल देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 2047 तक देश को हर क्षेत्र में नंबर वन करने का लक्ष्य रखा है. किसी भी देश का विकास उसे देश की आंतरिक और सीमा की सुरक्षा पर भी निर्भर करता है. लिहाजा देश में राज्यों को भी अहम भूमिका निभानी होगी. हर थाने तक सुरक्षा के उन मापदंडों को पहुंचना होगा. जिसके लिए प्रयास हो रहा है.
पढे़ं-All India Police Science Congress: देहरादून में अमित शाह की मौजूदगी में होगा हाईटेक पुलिसिंग पर मंथन, ये होंगी 6 थीम
अमित शाह कहा अब आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने का समय आ गया है. इसके लिए राज्यों की पुलिस को जीरो टॉलरेंस की नीति से आगे बढ़कर जीरो टॉलरेंस एक्शन और जीरो टोलरेंस स्ट्रेटजी की दिशा में आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा उन्हें उम्मीद है कि राज्य पुलिस आपस में समन्वय बढ़ाएंगी, राष्ट्रीय रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी और फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के साथ पुलिस खुद को संबंद्ध करेगी. अमित शाह ने युवा अफसर को संबोधित करते हुए कहा राज्य पुलिस को साइबर सुरक्षा ऑडिट पर ध्यान देना चाहिए. सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग और वीजा लेकर भारत में आने वाले लोगों की भी मॉनिटरिंग करनी चाहिए. उन्होंने युवा अफसर ऑन को देश के कानूनी सिस्टम को बेहतर करने के लिए प्रयास करने के लिए कहा और इसके लिए राज्य स्तर पर थानों तक भी इसी स्प्रिट को पहुंचाने की भी उम्मीद जताई.