ऋषिकेश:अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से रायवाला में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत ने किया. वहीं इस संगोष्ठी में पूरे देश से साहित्यकार जुटे जिन्होंने साहित्य को लेकर अलग-अलग राय दी. आयोजित की गई गोष्ठी में साहित्यकारों ने कहा कि भारतीय साहित्य को स्थापित करने के लिए भारतीय भाषा और साहित्य की संस्था होनी चाहिए.
इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि भौतिकता के इस युग में साहित्य की ओर लोगों का रुझान कम होता जा रहा है. लेकिन आज भी कुछ ऐसे युवा हैं जो साहित्य की ओर अपना कदम बढ़ा रहे हैं. साहित्यकार परिषद की ओर से लगातार युवा साहित्यकारों को बढ़ावा देने के लिए उनको प्रोत्साहित किया जाता रहता है.