उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साहित्य की ओर लोगों का रूझान हो रहा कम, प्रोत्सान के लिए बढ़ावा देने की जरूरत - ऋषिकेश न्यूज

अखिल भारतीय परिषद ने आयोजित की संगोष्ठी.पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत ने संगोष्ठी का आयोजन किया. देश के अलग-अलग जगहों से साहित्यकार जूटे.परिषद की ओर से युवा साहित्यकारों को किया जा रहा प्रोत्साहित

अखिल भारतीय परिषद ने आयोजित की संगोष्ठी

By

Published : Nov 1, 2019, 1:34 PM IST

ऋषिकेश:अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से रायवाला में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत ने किया. वहीं इस संगोष्ठी में पूरे देश से साहित्यकार जुटे जिन्होंने साहित्य को लेकर अलग-अलग राय दी. आयोजित की गई गोष्ठी में साहित्यकारों ने कहा कि भारतीय साहित्य को स्थापित करने के लिए भारतीय भाषा और साहित्य की संस्था होनी चाहिए.

इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि भौतिकता के इस युग में साहित्य की ओर लोगों का रुझान कम होता जा रहा है. लेकिन आज भी कुछ ऐसे युवा हैं जो साहित्य की ओर अपना कदम बढ़ा रहे हैं. साहित्यकार परिषद की ओर से लगातार युवा साहित्यकारों को बढ़ावा देने के लिए उनको प्रोत्साहित किया जाता रहता है.

अखिल भारतीय परिषद ने आयोजित की संगोष्ठी

पढ़ेः राम मंदिर पर PM मोदी के भाई का बयान, कहा- अब विरोधी भी पक्ष में, जल्द होगा निर्माण

वहीं जो वरिष्ठ साहित्यकार है उनका सम्मान इस मंच के माध्यम से किया जाता है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा युवाओं को अलग-अलग मंच पर लेखनी और साहित्य के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा रचित साहित्य को साहित्यकार परिषद के द्वारा एक अलग मंच पर प्रस्तुत करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details