देहरादून: प्रदेश में मॉनसून की दस्तक के बाद से ही पहाड़ी और मैदानी जनपदों में बरसात का दौर जारी है. बावजूद इसके प्रदेश की सभी प्रमुख जल विद्युत परियोजनाओं से सुचारू ढंग से विद्युत उत्पादन किया जा रहा है. वर्तमान में प्रदेश के सभी प्रमुख जल विद्युत परियोजनाओं से लगभग 20 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन हो रहा है जो कि उम्मीद से काफी बेहतर है.
ईटीवी भारत के साथ जानकारी साझा करते हुए उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने बताया की बरसात के दिनों में अक्सर नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है. जिसके कारण नदी के पानी मे सिल्ट की मात्रा भी बढ़ जाती है. जिसका सीधा असर जल विद्युत परियोजनाओं के संचालन पर पड़ता है.