देहरादून: उत्तराखंड में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के अनुरूप ही अस्पताल संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश की स्वास्थ सुविधाओं में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
देहरादून की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीनाक्षी जोशी ने बताया कि हेल्थ सर्विसेस का रीस्ट्रक्चरिंग चलाया जा रहा है. जिसके तहत सभी अस्पतालों और डॉक्टरों को आईपीएचएस मानकों के अनुरूप ही स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए बताया गया है. इन मानकों के अनुरूप जो भी अस्पताल बनेंगे उनमें स्टेंडर्ड स्पेस होगी, साथ ही उन अस्पतालों में स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल्स के अलावा डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती भी फिक्स होगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भी महत्वपूर्ण रोल होने जा रहा है.
इन सेंटर्स में मरीजों का बेसिक हेल्थ चेकअप किया जाएगा. सेंटर्स में अन्य सुविधाओं के अलावा कैंसर जैसी बीमारी की स्क्रीनिंग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की भी बारीकी से स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूक किया जाएगा.