उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के सभी कॉलेजों को इंटरनेट से जोड़ने की कवायद तेज

एकीकृत इंटरनेट कनेक्टिविटी के जरिए अब प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों को जोड़ा जा रहा है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही देहरादून से करने जा रहे हैं.

internet connection in colleges updates
एकीकृत इंटरनेट कनेक्टिविटी के जरिए जुड़ेंगे कॉलेज.

By

Published : Oct 3, 2020, 6:38 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के सभी सरकारी कॉलेजों को अब इंटरनेट से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. एकीकृत इंटरनेट कनेक्टिविटी के जरिए उच्च शिक्षा निदेशालय से लेकर तमाम कॉलेज भी आपस में जुड़ सकेंगे. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही देहरादून से करने जा रहे हैं.

अब दुर्गम क्षेत्र के कॉलेजों में भी छात्रों को स्मार्ट क्लास, ई लाइब्रेरी और बायोमेट्रिक जैसी कई सुविधाओं को दिया जा सकेगा. एकीकृत इंटरनेट कनेक्टिविटी के जरिए अब प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों को इंटरनेट की सुविधा से संपन्न किया जा रहा है. तय कार्यक्रम के अनुसार जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून के रायपुर स्थित डिग्री कॉलेज से इस योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इसके बाद प्रदेश भर के करीब 105 कॉलेज इंटरनेट से आपस में जुड़ सकेंगे.

यह भी पढे़ं-देहरादूनः सिविल सेवा परीक्षा कल, परीक्षार्थियों के लिए आज रात चलेगी 2 स्पेशल ट्रेन

ऐसा होने के बाद दुर्गम क्षेत्र के कॉलेजों में भी इंटरनेट की समस्या को दूर किया जा सकेगा. वैसे सरकार की तरफ से प्रदेश भर के कॉलेजों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए आईटीडीए यानी सूचना प्रौद्योगिकी विकास अभिकरण को जिम्मेदारी दी गई है. आईटीडीए ने इस काम के लिए टेंडर कर कंपनी का भी चयन कर लिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details