देहरादून:उत्तराखंड के सभी सरकारी कॉलेजों को अब इंटरनेट से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. एकीकृत इंटरनेट कनेक्टिविटी के जरिए उच्च शिक्षा निदेशालय से लेकर तमाम कॉलेज भी आपस में जुड़ सकेंगे. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही देहरादून से करने जा रहे हैं.
अब दुर्गम क्षेत्र के कॉलेजों में भी छात्रों को स्मार्ट क्लास, ई लाइब्रेरी और बायोमेट्रिक जैसी कई सुविधाओं को दिया जा सकेगा. एकीकृत इंटरनेट कनेक्टिविटी के जरिए अब प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों को इंटरनेट की सुविधा से संपन्न किया जा रहा है. तय कार्यक्रम के अनुसार जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून के रायपुर स्थित डिग्री कॉलेज से इस योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इसके बाद प्रदेश भर के करीब 105 कॉलेज इंटरनेट से आपस में जुड़ सकेंगे.