देहरादून: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों के पालन के लिए पिछले साल आरटीओ कार्यालय में सीमित संख्या में कर्मचारियों को काम की अनुमति मिली थी. लेकिन अब स्थिति सामान्य हो जाने के बाद आरटीओ कार्यालय में सभी कर्मचारी ऑफिस पहुंचेंगे और काम भी पहले की तरह सामान्य कर दिया गया है. लर्निंग लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन आवेदन की जरूरत नहीं होगी.
एआरटीओ द्वारका प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए साल 2020 में सीमित कर्मचारियों के साथ कार्यालय के कार्य किए जा रहे थे, जिस कारण कार्य प्रभावित हो रहा था और स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब स्थिति के मद्देनजर कार्य में तेजी लाई जा रही है. परमानेंट लाइसेंस के लिए 150 आवेदकों के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं.