उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब CM त्रिवेंद्र संभालेंगे इन विभागों की जिम्मेदारी, पहले प्रकाश पंत के पास थी कमान - देहरादून समाचार

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिवंगत प्रकाश पंत के संसदीय कार्य, विधायी, भाषा, वित्त, आबकारी, पेयजल एवं स्वच्छता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग समेत कुल सात विभाग आंवटित की गई है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संभालेंगे दिवंगत प्रकाश पंत के विभाग.

By

Published : Jun 21, 2019, 11:57 PM IST

देहरादूनः तमाम कयासों के बाद शुक्रवार को दिवंगत प्रकाश पंत के विभागों को आवंटित करने की अधिसूचना जारी हो गई. जिसके तहत उनके 7 विभागों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आवंटित किया गया है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री की सलाह पर आदेश निर्गत कर दिए हैं. राज्यपाल के निर्देशों के बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने भी अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है. अब पंत के विभाग सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत संभालेंगे.

बता दें कि दिवंगत प्रकाश पंत के पास संसदीय कार्य, भाषा, वित्त, आबकारी, पेयजल एवं स्वच्छता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग थे. पंत के निधन के बाद उनके विभागों को अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संभालेंगे.

ये भी पढ़ेंःरॉयल वेडिंग : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने शादी में लगाए ठुमके, अभिजीत सावंत ने बांधा समां

हालांकि इससे पहले ही विधानसभा के विशेष सत्र को देखते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को संसदीय कार्य मंत्री का कार्यभार दिया गया है, लेकिन यह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही रहेगा. उधर, उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. यह भी कहा जा रहा है कि फिलहाल मुख्यमंत्री ने इन विभागों को अपने पास रख कर भविष्य में होने वाले कैबिनेट विस्तार के दौरान इन विभागों को नए मंत्रियों को सौंप सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details