देहरादून: कोरोना के मामले कम होने के बाद जन-जीवन सामान्य होता जा रहा है. वहीं अब रेलवे स्टेशनों पर भी लगातार भीड़ देखने को मिल रही है. साथ ही अब गर्मियों के मौसम में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी होने के बाद बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों का सफर करते हैं. जिसके चलते ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को आरक्षण कराने के साथ ही साधारण क्षेणी का टिकट लेने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए मंडल मुख्यालय ने हरिद्वार, रुड़की और देहरादून स्टेशनों (Haridwar, Roorkee and Dehradun stations) पर सभी काउंटर खोलने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि अब मई और जून के गर्मियों के मौसम में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी होने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों में सफर करते हैं. जिस कारण रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण कराने गया साधारण श्रेणी के टिकट लेने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है और यात्रियों को लाइन में लगना पड़ता है. इस कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यात्रियों को टिकट के लिए लाइन में ज्यादा देर तक इंतजार करना पड़ता है.