देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामलों में जबरदस्त उछाल के बाद अब प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में कोरोना के मरीज मौजूद हैं. जिसके बाद सोमवार से राज्य सरकार द्वारा जिलों की रेटिंग में बदलाव किया गया है. अब सभी जिले ऑरेंज जोन में आ गये हैं.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार यानी 25 मई से कोरोना पॉजिटिव मामलों के मद्देनजर राज्य के सभी जिलों के स्टेटस में बदलाव किया गया है. आपको बता दें कि अब तक 6 जिले ऑरेंज जोन में थे और बाकी सारे 7 जिले ग्रीन जोन में थे. लेकिन पिछले दो दिनों में कोरोना मामले में आए जबरदस्त उछाल के बाद अब सभी जिलों को ऑरेंज जोन में डाल दिया गया है.