उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सभी 13 जिलों में बड़ा बदलाव, जानिए

सोमवार से राज्य सरकार द्वारा जिलों की रेटिंग में बदलाव किया गया है. अब सभी जिले ऑरेंज जोन में आ गये हैं.

orange zone
ऑरेंज जोन

By

Published : May 24, 2020, 8:41 PM IST

Updated : May 25, 2020, 10:21 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामलों में जबरदस्त उछाल के बाद अब प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में कोरोना के मरीज मौजूद हैं. जिसके बाद सोमवार से राज्य सरकार द्वारा जिलों की रेटिंग में बदलाव किया गया है. अब सभी जिले ऑरेंज जोन में आ गये हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सभी 13 जिलों में बड़ा बदलाव.

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार यानी 25 मई से कोरोना पॉजिटिव मामलों के मद्देनजर राज्य के सभी जिलों के स्टेटस में बदलाव किया गया है. आपको बता दें कि अब तक 6 जिले ऑरेंज जोन में थे और बाकी सारे 7 जिले ग्रीन जोन में थे. लेकिन पिछले दो दिनों में कोरोना मामले में आए जबरदस्त उछाल के बाद अब सभी जिलों को ऑरेंज जोन में डाल दिया गया है.

पढ़े:उत्तराखंड: तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस, महाराष्ट्र-दिल्ली से आने वाले प्रवासी सबसे अधिक संक्रमित

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि नए सप्ताह के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलों की रेटिंग तय की गई है. उन्होंने बताया कि रविवार के आंकड़ों को भी इस रेटिंग के लिए शामिल किया गया है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इस बात पर भी जोर दिया कि अब राज्य के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मौजूद हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा केंद्र द्वारा जारी किए गए 6 मानकों को देखते हुए जिलों की रेटिंग तय की गई है.

Last Updated : May 25, 2020, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details