देहरादून: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमले की घटना के बाद उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिला प्रभारियों को सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया है. साथ ही कहा कि धार्मिक स्थलों पर हमले का दुस्साहस करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में पिछले दिनों हुए हमले के बाद उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीजीपी अशोक कुमार ने सभी 13 जनपदों के सभी पुलिस प्रभारियों को धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. मामले की संवेदनशीलता देखते हुए मुख्यतः गढ़वाल रेंज में हरिद्वार, ऋषिकेश, बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री व हेमकुंड साहिब जैसे धार्मिक स्थलों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके साथ ही इंटेलिजेंस और स्थानीय पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरा, लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सांप्रदायिकता और अराजकता फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर बनाने के आदेश हैं.