उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कोरोना को लेकर बॉर्डर पर फ्री टेस्टिंग, तीन हजार यात्रियों की हुई जांच - alert regarding corona uttarakhand news

प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए फिर से अलर्ट जारी किया गया है. सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ ही संबंधित विभागाध्यक्षों के जरिये व्यापारियों और आम जनता से भी लगातार एहतियात बरतने के लिये कहा जा रहा है. सीमाओं पर फिर से कोविड टेस्टिंग शुरू की जाएगी. ये टेस्ट फ्री में करवाया जाएगा.

alert regarding corona
कोरोना के लेकर अलर्ट.

By

Published : Nov 20, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Nov 20, 2020, 10:27 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए शासन की तरफ से एक बार फिर प्रदेशभर में अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गये हैं. उधर, प्रशासन की तरफ से भी चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. त्योहारी सीजन के कारण बाजारों में भीड़-भाड़ के अंदेशे और भारत सरकार द्वारा सर्दी के मौसम की शुरुआत के चलते प्रदेश में सतर्कता बरतने के लिये एडवाइजरी जारी की गई है.

बॉर्डर पर टेस्ट फ्री-

  • उत्तराखंड आने वाले यात्रियों की अब बॉर्डर पर फिर से कोरोना टेस्टिंग शुरू की जाएगी.
  • बॉर्डर पर होने वाले ये रैपिड टेस्ट फ्री कर दिए गए हैं. डीएम देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है.
  • इससे पहले उत्तराखंड ने राज्य में आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 अनिवार्यता को खत्म कर दिया था.
  • कोरोना संक्रमण को लेकर शुरुआत में राज्य में आने वाले लोगों से 2000 से लेकर 2400 रुपए तक कोरोना टेस्ट के लिए चार्ज लिया जा रहा था.
  • उत्तराखंड में कोरोना टेस्ट सरकारी अस्पतालों में शुरू से ही मुफ्त रखे गए हैं, जबकि निजी चिकित्सालयों में शुरुआती दौर में 2000 से 2400 लिए जा रहे थे लेकिन बाद में इस रेट को तय कर दिया गया था.
  • तय किए गए रेटों के अनुसार फिलहाल निजी चिकित्सालय में रैपिड टेस्ट के लिए ₹719 जबकि RT-PCR टेस्ट के लिए 1400 निश्चित किए गये हैं.
  • मौजूदा कोरोना काल के बाद लगभग रोजाना सहारनपुर और हरिद्वार की सीमा से देहरादून में दाखिल होने वाली गाड़ियों की संख्या 1500-1700 है. प्रशासन के लिये ये एक बड़ी चुनौती होगी कि इतनी बड़ी संख्या में रेपिड टेस्ट को कैसे अंजाम दिया जाएगा.

उधर, कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ ही संबंधित विभागाध्यक्षों के जरिये व्यापारियों और आम जनता से भी लगातार एहतियात बरतने के लिये कहा जा रहा है. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम और इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आयुष्मान भारत ऑफिस में हेल्पलाइन स्थापित की गई है. यहां पर आयुष्मान भारत के अंतर्गत उपलब्ध डाटा के आधार पर कंट्रोल रूम की 40 टेलीफोन लाइनों के द्वारा प्रतिदिन 3-4 हजार लोगों से सम्पर्क कर उनके हाल-चाल लिये जा रहे हैं.

यदि किसी में बेसिक लक्षण पाये जाते हैं तो उनके उपचार के साथ ही सैंपलिंग आदि की भी व्यवस्था की जा रही है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कोरोना से प्रभावित लोगों के इलाज में देरी नहीं करनी चाहिए. किसी को भी इससे सम्बन्धित कोई परेशानी हो रही हो तो उन्हें अपने इलाज में शीघ्रता से चिकित्सकों का परामर्श ले लेना चाहिए. इलाज में विलंब होने पर खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग रेट 10-12 हजार प्रतिदिन है. प्रयास है कि पर्वतीय क्षेत्रों में 48 घंटे तथा मैदानी इलाकों में 24 घंटे में टेस्टिंग हो जाए.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंडः कोरोना के 386 नए केस, एक दिन में 6 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि सभी विभागीय सचिव अपने विभागाध्यक्षों एवं अधीनस्थ अधिकारियों के साथ माह में एक दिन विभागीय कार्यकलापों के साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करें. इसके साथ ही जनपदों के प्रभारी सचिवों को भी अपने प्रभार वाले जनपदों में जाकर योजनाओं की जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा एवं योजनाओं के फ्लैगशिप प्रोग्राम, स्वरोजगार योजनाओं आदि के निरीक्षण के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को पूर्ण करने का कार्य सभी विभाग संवेदनशीलता एवं तत्परता से कर रहे हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून बॉर्डर पर भी पुलिसकर्मियों ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है.

चार यात्रियों को भेजा वापस

शुक्रवार को देहरादून में दिल्ली हाईवे के पास चेक पोस्ट पर 131 यात्रियों की जांच की गई. जांच में चार यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उन्हें वापस भेज दिया गया है. दिल्ली सहित अन्य राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन बॉर्डर पर देहरादून आने वाले यात्रियों की नि:शुल्क एंटीजन टेस्ट कर रहा है. साथ ही कैंप में दोबारा से पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है और पुलिसकर्मी दिल्ली आने वाले यात्रियों के आधार कार्ड और पास चेक कर रहे हैं.

एडीएम अरविंद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद चेक पोस्ट के पास टेस्टिंग शुरू हो गई है. गुरुवार को करीब तीन हजार लोगों की टेस्टिंग की गई है. जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है तो तब तक बॉर्डर पर टेस्टिंग होती रहेगी. वहीं, बीते गुरुवार को तीन हजार से अधिक टेस्ट किये गए थे.

Last Updated : Nov 20, 2020, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details