उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिड्डी दल के हमले को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, किसान रहें सतर्क - Saihalothrin

टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए के लिए सूबे के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय अधिकारों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसके बाद उन्होंने प्रदेश के सभी 13 जनपदों में टिड्डी दल के हमले से फसलों के बचाव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.

Dehradun
टिड्डी दल के हमले को लेकर उत्तराखड के सभी जनपदों में अलर्ट जारी

By

Published : May 28, 2020, 6:35 PM IST

Updated : May 28, 2020, 7:02 PM IST

देहरादून:कोरोना संकट के बीच अब तक देश के अन्य राज्यों के किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा चुके टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए के लिए सूबे के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय अधिकारों के साथ अहम समीक्षा बैठक की. जिसके बाद उन्होंने प्रदेश के सभी 13 जनपदों में टिड्डी दल के हमले से फसलों के बचाव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.

टिड्डी दल के हमले को लेकर उत्तराखंड के सभी जनपदों में अलर्ट जारी

बता दें कि समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को टिड्डियों से निपटने के लिए सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में क्लोरोपाइरीफॉस, लैंबडा, साइहैलोथरीन दवा उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही किसानों को भी अभी से सतर्क रहने की हिदायत दी है.

टिड्डी दल के हमले को लेकर उत्तराखंड के सभी जनपदों में अलर्ट जारी

पढ़े-डेयरी के माध्यम से प्रवासियों को मिलेगा रोजगार

गौरतलब है कि टिड्डियों का दल अबतक पड़ोसी राज्यों जैसे राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा चुका है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने एहतियात बरतते हुए प्रदेश के सभी जिलों को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : May 28, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details