देहरादून:कोरोना संकट के बीच अब तक देश के अन्य राज्यों के किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा चुके टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए के लिए सूबे के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय अधिकारों के साथ अहम समीक्षा बैठक की. जिसके बाद उन्होंने प्रदेश के सभी 13 जनपदों में टिड्डी दल के हमले से फसलों के बचाव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
बता दें कि समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को टिड्डियों से निपटने के लिए सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में क्लोरोपाइरीफॉस, लैंबडा, साइहैलोथरीन दवा उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही किसानों को भी अभी से सतर्क रहने की हिदायत दी है.