उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः मौसम का बदला मिजाज, झमाझम, दो दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट - mussoorie news

बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है. वहीं, मौसम विभाग ने 25 जून से मानसून आने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने 23 और 24 जून को भारी बारिश की संभावना जताई है.

मौसम का बदला मिजाज.

By

Published : Jun 22, 2019, 8:34 PM IST

देहरादून/मसूरी: मानसून से पहले उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदला है. दोपहर बाद प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होने से लोगों के साथ ही सैलानियों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में 23 और 24 जून को कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र सहित कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

बता दें कि बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है. वहीं, मौसम विभाग ने 25 जून से मानसून आने की संभावना जताई है. साथ ही विभाग ने पहाड़ों पर ओलावृष्टि की भी आशंका जताई है.

मौसम का बदला मिजाज.

मसूरी में शनिवार देर शाम तेज बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. देश-विदेश से पहाड़ों की ओर आए पर्यटक इस बारिश का जमकर आनंद उठा रहे हैं. लेकिन, स्थानीय लोग तेज बारिश के कारण परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: 14000 फीट की ऊंचाई पर ITBP के हिमवीरों ने किया योग

प्रदेश में हुई बारिश ने स्थानीय और पालिका प्रशासन के दावों की भी पोल खोल कर रख दी है. बारिश होने पर कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई. मसूरी माल रोड सहित कई अन्य जगहों पर जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साथ ही मसूरी-देहरादून मार्ग पर बड़े मोड़ के पास मलबा आने से एक कार फंस गई. जलभराव के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही प्राकृतिक नालों के साथ पालिका द्वारा बनाए गए नाले बंद पड़े हैं, जिस वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details