देहरादून: अयोध्या मामले पर बुधवार (16 अक्टूबर) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. उम्मीद की जा रही है 17 नवंबर से पहले कोर्ट कभी भी अपना फैसला सुना सकता है. इसी के मद्देनजर उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से संवेदनशील इलाकों में पैनी नजर रखने के साथ ही विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ नेपाल बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ाई गई है.
अयोध्या फैसले को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद से अराजक तत्व सांप्रदायिक माहौल न बिगड़े सके इस बात विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उत्तराखंड में कई धार्मिक स्थल हैं, जो हमेशा ऐसे लोगों के निशाने पर रहते हैं.
पढ़ें- गोल्डन फॉरेस्ट की 486 हेक्टेयर जमीन आएगी सरकार के काम, CM त्रिवेंद्र ने दी हरी झंडी
सुरक्षा की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय नेपाल बॉर्डर पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बढा़ने के निर्देश दिए गए हैं. बॉर्डर एरिया में पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है. नेपाल बॉर्डर से लगे हुए जिलों के एसएसपी और एसपी को सीमा पर तैनात एसएसबी फोर्स के साथ मिलकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
इतना ही नहीं सभी इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ सूचना आदान-प्रदान कर किसी भी तरह की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरत कर कड़ी कार्रवाई के दिशा निर्देश भी पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए हैं.
पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में एलआइयू व खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है. ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना के बाबत पहले ही जानकारी मिल सके और फैसला आने के बाद शांति व्यवस्था कायम रह सके.