देहरादून/चमोली/श्रीनगर: चमोली जनपद जोसिमठ के तपोवन इलाके में ग्लेशियर फटने से श्रीनगर में अलर्ट कर दिया गया है प्रशासन ने अलकनन्दा नदी के किनारे बस्तियों को खाली करवाते हुए सुरक्षित इलाकों में भेज दिया है. रुद्रप्रयाग जाने वाले वाहनों को भी ऐतिहासिक श्रीनगर में रोका गया है, जबकि आपदा राहत टीमों को श्रीनगर के विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया है. वहीं, एसएसबी श्रीनगर की भी चार टीमों को मदद के लिए तैनात श्रीनगर में तैनात किया गया है.
तपोवन में ग्लेशियर फटने से श्रीनगर में सुबह से अफरा-तफरी मची रही. लोग सुबह से नदी के जलस्तर को लेकर घबराये हुए थे. नदी के जलस्तर के बढ़ने की सूचना को लेकर श्रीनगर में पहले से ही प्रसासन अलर्ट में था, जिसके चलते धारी देवी मंदिर को भी श्रद्धालुओं के लिए बन्द कर दिया गया. साथ मे मंदिर के सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने की हिदायत दी गयी.
श्रीनगर उपजिलाधिकारी ने ईटीवी भारत से खास बात चीत में बताया कि जगह-जगह एसडीआरएफ और जल पुलिस सहित रेगुलर पुलिस को नदी किनारे तैनात किया गया है. साथ में श्रीनगर जल विधुत परियोजना को भी सतर्क रहने को कहा गया ही. वहीं, सीटीसी सेंटर एसएसबी के डीआईजी सृष्टिराज गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सेंटर को हाई अलर्ट पर रखा है.
प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार तैयार- धन सिंह रावत
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं चमोली जिले पहुंच रहे हैं. साथ ही रेस्क्यू करने के लिए तीन हेलीकॉप्टरों को भी मौके पर भेजा जा रहा है. स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि रेस्क्यू के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं.
सभी जिलों में किया गया अलर्ट
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद चमोली के साथ ही अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी रेस्क्यू करने के लिए रवाना किया गया है. प्रशासन से लेकर सरकार तक ग्लेशियर टूटने के बाद बाढ़ जैसे हालातों से बचने के लिए जद्दोजहद में जुटी हैं. इस घड़ी में आपदा प्रबंधन विभाग समेत जिला प्रशासन की टीमों को रेस्क्यू के कामों पर लगा दिया गया है. आपदा सचिव एसए मुरुगेशन ने कहा कि फिलहाल चमोली के आपदा प्रबंधन अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई है. इसी लिहाज से आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
हेलीकॉप्टर की उपलब्धता के लिए सिविल एविएशन विभाग से बात की गई
एसए मुरुगेशन ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हैं. इस दौरान एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी तैयार किया गया है. उधर, हेलीकॉप्टर की उपलब्धता के लिए सिविल एविएशन विभाग से भी बात कर ली गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड : जोशीमठ में टूटा ग्लेशियर, 150 लोगों के लापता होने की आशंका, पीएम की करीबी नजर