देहरादून:देश की राजधानी दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है. राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले की पुलिस और प्रशासन के प्रभारियों को सतर्क किया गया है.
पढ़ें-किसान आंदोलन पर उत्तराखंड यूथ कांग्रेस का विवादित ट्वीट, वायरल होते ही किया डिलीट
मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. इस दौरान एक किसान की मौत भी हो गई थी. वहीं कई पुलिसकर्मियों भी घायल हो गए थे. दिल्ली और हरियाणा के कई इलाकों मे इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने चार जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें-दिल्ली के ITO चौराहे पर हिंसक हुए अन्नदाता, किसान की मौत
बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के किसान भी दिल्ली आंदोलन में हिस्सा लेने गए थे. ऐसे में किसान आंदोलन के कारण उत्तराखंड का महौल खराब न हो इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. ताकि प्रदेश के किसी भी जिलों में शांति व्यवस्था भग न हो.