उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब से भरा ट्रक, पहाड़ों पर होने जा रही थी सप्लाई - उत्तराखंड न्यूज

ऋषिकेश में पुलिस ने पकड़ा शराब से भरा ट्रक. पहाड़ों में सप्लाई करने का था मंसूबा.

हरियाणा से ट्रक में भरकर लाई गई शराब

By

Published : May 22, 2019, 9:18 AM IST

ऋषिकेश:रानी पोखरी पुलिस और आबकारी टीम ने हरियाणा से ट्रक में भरकर लाई जा रही अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. ट्रक में 140 पेटी अंग्रेजी शराब रखी हुई थी, जिसे पहाड़ों में सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा था.

रानी पोखरी थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि हरियाणा के जींद जिले से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी. रानी पोखरी में चेकिंग अभियान के दौरान ट्रक को रोक गया और इसमें 140 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पीडी भट्ट के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों में से एक का नाम चंद्र जो गुमानी वाला ऋषिकेश का रहने वाला है. वहीं, दूसरे के नाम सुरेंद्र है जो जींद हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है.

हरियाणा से ट्रक में भरकर लाई गई शराब.

पढ़ें-गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, उत्तराखंड में पारा जाएगा 40 के पार

वहीं, रानी पोखरी थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है. उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा शराब की खेप को नकली होने की संभावना भी जताई जा रही है. आबकारी विभाग की टीम शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details