ऋषिकेश:रानी पोखरी पुलिस और आबकारी टीम ने हरियाणा से ट्रक में भरकर लाई जा रही अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. ट्रक में 140 पेटी अंग्रेजी शराब रखी हुई थी, जिसे पहाड़ों में सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा था.
रानी पोखरी थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि हरियाणा के जींद जिले से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी. रानी पोखरी में चेकिंग अभियान के दौरान ट्रक को रोक गया और इसमें 140 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पीडी भट्ट के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों में से एक का नाम चंद्र जो गुमानी वाला ऋषिकेश का रहने वाला है. वहीं, दूसरे के नाम सुरेंद्र है जो जींद हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है.