उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: 50 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - alcohal smugglers arrested

पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से हरियाणा ब्रांड की 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. आरोपी शराब तस्कर यमुनानगर से शराब लाकर देहरादून और पहाड़ी क्षेत्रों में बेचने जा रहे थे.

शराब तस्कर.

By

Published : Feb 9, 2019, 6:41 AM IST

Updated : Feb 9, 2019, 7:16 AM IST

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से हरियाणा ब्रांड की 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. आरोपी शराब तस्कर यमुनानगर से शराब लाकर देहरादून और पहाड़ी क्षेत्रों में बेचने जा रहे थे.

पढ़ें-रुड़की शराब कांड में राजनीति गरमाई, कांग्रेस ने कहा- सरकार की आबकारी नीति दोषपूर्ण


पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से मिली सूचना पर पुराने बाईपास पुलिस चौकी के पास से शराब तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया है. तस्कर देहरादून शहर और पहाड़ी क्षेत्रों में शराब सप्लाई करने आए थे. बरामद किए गए पिकअप वाहन से 50 पेटी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.


वहीं, नेहरू कॉलोनी कोतवाली प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि दोनों आरोपी शराब यमुनानगर से खरीदकर देहरादून और पहाड़ी क्षेत्रों में बेचने के लिए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि दोनों शराब तस्कर उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Feb 9, 2019, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details