देहरादूनः राजधानी में नशा तस्करों का आतंक किस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है इसका ताजा उदाहरण सोमवार देर रात सामने आया, जब अवैध रूप से शराब के कारोबार पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे देहरादून सीओ सिटी और उनके गनर के साथ शराब माफिया ने मारपीट की.
हालांकि समय रहते घटनास्थल पर पुलिस फोर्स के पहुंचते ही स्थिति को काबू में कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उधर इस मामले में पुलिस अधिकारी व जवान के साथ मारपीट की बात को देहरादून एसएसपी ने सिरे से खारिज किया है.
स्थानीय नेता के संरक्षण में चल रहा है कारोबार
जानकारी के मुताबिक देहरादून कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिंदाल और चुक्खुवाला इलाके में लंबे समय से स्थानीय पूर्व पार्षद व मौजूदा समय में पार्षद पति के संरक्षण में अवैध रूप से शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. ऐसे में लगातार इस मामले पर शिकायतों के बाद सोमवार देर रात सादी वर्दी में देहरादून सीओ सिटी शेखर सुयाल अपनी टीम के साथ बताए गए घटनास्थल पर छापेमारी कार्रवाई के लिए पहुंचे.
बताया जा रहा है कि इस दौरान कार्रवाई के विरोध में स्थानीय नेता के संरक्षण में शराब माफिया ने सीओ सिटी और उनके गनर से हाथापाई करते हुए मारपीट की. उधर मामला बिगड़ता देख तत्काल मौके पर फोर्स को बुलाया गया जिसके बाद बमुश्किल स्थिति को काबू में किया गया.