देहरादूनः योग गुरु स्वामी रामदेव और आईएमए के बीच छिड़ी जंग का लेवल अब हाई होता जा रहा है. मामले में ना रामदेव पीछे हटने के लिए तैयार हैं और ना ही डॉक्टरों की संस्था. रामदेव के ऊपर भले ही मुकदमे दर्ज हो गए हो, या उनको मानहानि का नोटिस थमा दिया गया हो. लेकिन बाबा हैं कि हर रोज नया शिगूफा छोड़कर इस जंग में और तड़का लगा देते हैं
कल बाबा रामदेव ने बॉलीवुड स्टार आमिर खान के सत्यमेव जयते कार्यक्रम की वीडियो डालकर सवाल किए थे कि 'अगर हिम्मत है तो अमीर खान के ऊपर भी कार्रवाई और उनके खिलाफ भी आवाज उठाकर दिखाइए'. बाबा रामदेव रोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कभी अपने समर्थन में डॉक्टरों की वीडियो डाल रहे हैं. तो कभी आयुर्वेद के गुण बता रहे हैं.
अब बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अक्षय कुमार का एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार आयुर्वेद और भारतीय सभ्यता से इलाज को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद साफ जाहिर होता है कि बाबा रामदेव ना केवल अब जाने-माने लोगों का समर्थन जुटाने में लग गए हैं. बल्कि हो सकता है कि बाबा रामदेव अब इस प्लानिंग के तहत आगे बढ़ रहे हो कि कैसे आईएमए को जवाब दिया जाए.