मसूरीः बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की आने वाली अपकमिंग फिल्म रत्सासन की रीमेक की शूटिंग के लिए 1 फरवरी को पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचेंगे. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म की शूटिंग मसूरी और देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी. इस फिल्म में अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली रकुल प्रीत सिंह भी मसूरी पहुंचेगीं. मसूरी में करीब 4 दिनों तक चलने वाली शूटिंग को लेकर शूटिंग यूनिट द्वारा प्रशासन और पुलिस से अनुमति ले ली गई है.
1 फरवरी से 4 फरवरी तक मसूरी मालरोड और मसूरी ओक ग्रोव स्कूल झडीपानी में फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे. निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक की शूटिंग देहरादून, मसूरी, धनौल्टी आदि क्षेत्रों में 15 दिनों तक चलेगी. पहले इस फिल्म की शूटिंग 30 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से शूट एक फरवरी से शुरू होगा. अक्षय कुमार के साथ ही अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और चंद्रचूड़ सिंह भी शूटिंग के लिए 31 जनवरी को देहरादून पहुंच जाएंगे.