उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रत्सासन की रीमेक में दिखेंगे अक्षय-रकुल, 1 फरवरी से मसूरी में फिल्माएं जाएंगे सीन - Akshay Kumar remake ratsasan will be shot in Mussoorie

साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक की शूटिंग देहरादून, मसूरी, धनौल्टी आदि क्षेत्रों में 15 दिनों तक चलेगी. फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुल प्रीत 31 जनवरी को देहरादून पहुंचेंगे.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार

By

Published : Jan 30, 2022, 2:50 PM IST

मसूरीः बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की आने वाली अपकमिंग फिल्म रत्सासन की रीमेक की शूटिंग के लिए 1 फरवरी को पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचेंगे. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म की शूटिंग मसूरी और देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी. इस फिल्म में अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली रकुल प्रीत सिंह भी मसूरी पहुंचेगीं. मसूरी में करीब 4 दिनों तक चलने वाली शूटिंग को लेकर शूटिंग यूनिट द्वारा प्रशासन और पुलिस से अनुमति ले ली गई है.

1 फरवरी से 4 फरवरी तक मसूरी मालरोड और मसूरी ओक ग्रोव स्कूल झडीपानी में फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे. निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक की शूटिंग देहरादून, मसूरी, धनौल्टी आदि क्षेत्रों में 15 दिनों तक चलेगी. पहले इस फिल्म की शूटिंग 30 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से शूट एक फरवरी से शुरू होगा. अक्षय कुमार के साथ ही अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और चंद्रचूड़ सिंह भी शूटिंग के लिए 31 जनवरी को देहरादून पहुंच जाएंगे.

फिल्म में कई स्थानीय कलाकार भी शामिल होंगे और कई स्कूलों के बच्चे भी इसमें भाग लेंगे. इंप्रेसंस ग्रुप के लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि सोमवार को अक्षय कुमार देहरादून में शूटिंग के लिए पहुंच रहे हैं. फिल्म शूटिंग के बीच कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा गया है. शूटिंग के प्रत्येक शॉट के बाद परिसर में सैनिटाइजेशन किया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी की गई है.

ये भी पढ़ेंः ऋतिक रोशन संग रात को 'डेट' पर गईं कौन थी वो 'मिस्ट्री गर्ल', जानें उसकी पूरी हिस्ट्री

वहीं, उत्तराखंड की वादियों में फिल्माई गई भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव की बॉलीवुड फिल्म 'बधाई दो' का दर्शक इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हो चुका है. जनवरी 2021 में देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी में फिल्म की शूटिंग हुई थी. यह फिल्म बधाई हो का सीक्वल है. देहरादून के अक्षत घिल्डियाल ने इस फिल्म की पटकथा लिखी है. उत्तराखंड के हर क्षेत्र से इस फिल्म का कनेक्शन होने से विशेषतौर पर यहां के दर्शक इसका इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details