उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल्द उत्तराखंड आएंगे अखिलेश यादव, फूंकेंगे चुनावी बिगुल - Akhilesh Yadav Uttarakhand tour

Intro:एंकर - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तराखंड दौरे पर आएंगे। सपा के प्रदेश अध्यक्ष इसकी जानकारी दी।

Akhilesh Yadav will come to Uttarakhand
31 जनवरी के बाद उत्तराखंड आएंगे अखिलेश

By

Published : Jan 26, 2022, 8:16 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी पहली बार 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसको लेकर सपा ने प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी. वहीं, प्रदेश में चुनावी प्रचार को धार देने के लिए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव जल्द ही उत्तराखंड आने वाले है. खबर है कि 31 जनवरी के बाद वो उत्तराखंड में पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए आएंगे.

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. जिसके मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां पूरी दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है. जहां एक और राजनीतिक पार्टियां प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है. वहीं, स्टार प्रचारकों को लेकर भी मंथन किया जा रहा है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड राज्य में स्टार प्रचारक के लिए 8 नामों की सूची जारी कर दी है. जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी नाम शामिल है.

जल्द उत्तराखंड आएंगे अखिलेश यादव

ये भी पढ़ें:बैठक में कांग्रेस ने माना 16 सीटों पर पार्टी कमजोर, कल आएगी आखिरी लिस्ट, नहीं बदलेंगे प्रत्याशी

सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने बताया कि स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उत्तराखंड में दो जनसभाएं कराई जाएंगी. हालांकि, अभी तिथियों की घोषणा नहीं की गई है. लिहाजा 31 जनवरी के बाद तिथियों की घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details