उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Election 2022: SP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, अखिलेश-जया समेत 15 नेता शामिल - जया बच्चन करेंगी उत्तराखंड में चुनाव प्रचार

समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व सांसद जया बच्चन समेत 15 सपा नेताओं को शामिल किया गया है. इनमें चार राष्ट्रीय व शेष 11 प्रदेश स्तरीय नेता शामिल हैं. ये सभी उत्तराखंड में सपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे.

Uttarakhand Election2022
उत्तराखंड चुनाव

By

Published : Jan 27, 2022, 11:56 AM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 15 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. सूची को पहले अनुमति के लिए चुनाव आयोग को भेजा गया था. वहीं, अनुमति मिलने के बाद इसे जारी किया गया. इस सूची में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी के 15 नेताओं के नाम शामिल हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. बताया गया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सिर्फ बड़े नेताओं के लिए प्रचार करेंगे.

जारी सूची में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, सांसद जया बच्चन, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी और उत्तराखंड के सपा अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान का नाम मुख्य रूप से शामिल हैं. इसके अलावा आभा बड़थ्वाल, सुरेश परिहार, हुसैन अहमद, शोएब अहमद, कुलदीप भुल्ल, तेजेंद्र सिंह विर्क, डॉ. राकेश पाठक, अनिल कुमार, एसके राय व सुभाष पंवार का नाम भी शामिल हैं.

पढ़ें-कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल, टिहरी से मिल सकता है टिकट

सपा प्रदेश अध्यक्ष एसएन सचान ने बताया कि जल्द ही सपा के सभी स्टार प्रचारक पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने उतर जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी चुनाव क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं. इस बार सपा बदली रणनीति के साथ चुनाव में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details