उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सचिवालय में कुंभ बैठक में दौरान नरेंद्र गिरि की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - narendra giri akhara parishad

http://10.10.50.75:6060//finalout2/uttarakhand-nle/thumbnail/29-August-2020/8606734_558_8606734_1598706997946.png
http://10.10.50.75:6060//finalout2/uttarakhand-nle/thumbnail/29-August-2020/8606734_558_8606734_1598706997946.png

By

Published : Aug 29, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 7:36 PM IST

18:25 August 29

सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कुंभ को लेकर बैठक चल रही थी. इसी दौरान नरेंद्र गिरि की तबीयत बिगड़ गई.

जानकारी देते कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक.

देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में शनिवार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कुंभ को लेकर चल रही बैठक में अचानक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि तबीयत खराब हो गई. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी. आनन-फानन में उन्हें महंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया गया.

सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में महाकुंभ को लेकर एक बैठक हो रही थी. इस दौरान बैठक में शामिल अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने सीने में दर्द होने की शिकायत की तो फौरन आनन-फानन में डॉक्टरों को बुलाया गया. महंत नरेंद्र गिरि के चेक-अप के बाद डॉक्टरों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें महंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें:देहरादून: अस्पतालों में स्टाफ नर्स की कमी, आखिर कैसे जीतेंगे जंग?

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि बैठक के दौरान ही महंत नरेंद्र गिरि ने सीने में दर्द की शिकायत की थी. डॉक्टरों ने जब उनका चेकअप कराया गया तो उनका ब्ल्ड प्रेशर लो निकला. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details