उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम से मिले अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी, कुंभ की तैयारियों पर हुई चर्चा - महंत नरेन्द्र गिरी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने अखाड़ा परिषद से कुंभ मेले के भव्य आयोजन के लिए अपने सुझावों से अवगत कराने की अपेक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में सभी संतों के साथ भी बैठक आयोजित की जाएगी.

सीएम से मिले अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी

By

Published : Nov 10, 2019, 11:32 PM IST

देहरादूनः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री ने राजधानी जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कुंभ के बारे में चर्चा की. वहीं, सीएम ने संतों से कुम्भ आयोजन को लेकर सुझाव देने का निवेदन किया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने अखाड़ा परिषद से कुंभ मेले के भव्य आयोजन के लिए अपने सुझावों से अवगत कराने की अपेक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में सभी संतों के साथ भी बैठक आयोजित की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि आगामी अक्टूबर 2020 तक सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जायेंगी. जो भी कुंभ मेले में आवश्यक स्थायी निर्माण कार्य होने हैं, उनके टेंडर कर दिए हैं. स्नान पर्वों पर अखाड़ों की सुगमता के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी. इसमें सभी की सहभागिता एवं सहमति से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री, केन्द्रीय, गृह एवं सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को, इसमें सहभागी बनाने के प्रयास किए जाऐंगे. सीएम ने अखाड़ा परिषद से कांवड मेले में आवश्यक व्यवस्था बनाने तथा कांवडियों के अधिक संख्या में गोमुख जैसे पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में आवाजाही को सीमित किए जाने में भी सहयोगी बनने को कहा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस: प्रदेशभर में शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अनदेखी से छलका आंदोलनकारियों का दर्द

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र से अनुरोध किया कि कुंभ मेले के दृष्टिगत अखाड़ों द्वारा किए जाने वाले स्थायी निर्माण कार्यों में इंजीनियरों व अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर इन क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, सफाई, सीवर आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details